
200 साल पुरानी पटौदी रियासत के नौवें नवाब मंसूर अली खान पटौदी का जन्म 5 जनवरी 1941 को मध्य प्रदेश के भोपाल में हुआ था और 22 सितंबर 2011 को दिल्ली में उनका निधन हुआ था। हरियाणा के गुड़गांव में जिस महल में नवाब अली रहते थे, उसमें 150 कमरे हैं और 100 से ज्यादा नौकर काम करते थे।

पटौदी पैलेस का निर्माण 1935 में 8वें नवाब और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान इफ्तिखार अली हुसैन सिद्दीकी ने करवाया था। उनके बेटे और 9वें नवाब मंसूर अली उर्फ नवाब पटौदी ने विदेशी वास्तुकारों की मदद से इसका जीर्णोद्धार करवाया।

मंसूर अली खान 9वें नवाब हैं जबकि उनके बाद सैफ अली खान रियासत के 10वें नवाब हैं। पिता की मौत के बाद सैफ को ताज पहनाया गया।

हाल ही में नवाब अली के बेटे और 10वें नवाब सैफ अली खान ने पटौदी पैलेस का जीर्णोद्धार कराया था। रिनोवेशन के बाद सैफ ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी।

पुश्तैनी महल और दिल्ली के सबसे मशहूर बाजार कनॉट प्लेस का गहरा नाता है। यह कनेक्शन इसलिए बना है क्योंकि कनॉट प्लेस को डिजाइन करने वाले रॉबर्ट टोर रसेल ने पटौदी के महल को भी डिजाइन किया था।

पटौदी पैलेस में कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी की जा चुकी है, जिनमें मंगल पांडे, वीर-जारा, रंग दे बसंती, और लव जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं और सैफ अली खान की सीरीज़ तांडव की शूटिंग भी यहाँ हुई है।
