Debt free company stocks: जैसा कि हम जानते हैं किसी भी कंपनी को यदि नई ऊंचाइयों पर जाना है तो इसके लिए उसे बहुत सारे पैसे की आवश्यकता होती है। आमतौर पर जब कंपनियां शुरुआत करती है तो उन्हें एक अच्छा आईडिया और अच्छे फाउंडर्स की आवश्यकता होती है।
लेकिन जब कंपनियां अत्यधिक ग्रो करती है तो उन्हें बहुत सारे पैसे और cash flow की आवश्यकता पड़ती है। इसीलिए स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाले लोग Debt free company stocks ढूंढने का प्रयास करते हैं।
यह इसलिए है क्योंकि जिन कंपनियों का कर्ज बहुत कम होता है, तो उनका ठहराव और उनकी वास्तविकता अन्य किसी शेयर की तुलना में अधिक होती है। उसमें निवेशक को फायदा भी अधिक होता है।
यदि आप भी Debt free company के stocks ढूंढ रहे है तो आज के लेख में आपका स्वागत है, क्योंकि आज के लेख में हम आपको इसी के बारे में सारी जानकारी देंगे। तो चलिए शुरू करते हैं-
Debt free company किसे कहते हैं?
वह कंपनियां जो अपने कुल मार्केट केपीटलाइजेशन का मात्र जो 1% या से कम उधार लेकर रखती है, या उस कंपनी की Debt to Equity 1% या से कम होती है, उसे Debt free company के तौर पर माना जाता है।
ऐसी कंपनियों के लिए यह कहा जाता है कि यह कंपनियां बहुत ही कम उधार के ऊपर अपनी कंपनी को खड़े किए हुए हैं, जिसके कारण यदि किसी कारणवश उस कंपनी को अपने सारे उधार को अचानक से चुकाने की आवश्यकता भी होगी तो उसके मार्केट केपीटलाइजेशन पर उसका अत्यधिक प्रभाव नहीं होगा, और साथ ही निवेशकों को उनके निवेश का भरोसा भी बना रहता है।
किसी कंपनी का Debt कैसे पता करते हैं?
इसका बहुत ही आसान उपाय है। यदि आप किसी भी कंपनी के बारे में यह जानना चाहते हैं कि उस कंपनी ने कितना उधार लिया हुआ है, या फिर वह कंपनी जो स्टॉक मार्केट में लिस्टेड है, और उस कंपनी के बारे में आप यह जानना चाहते हैं कि उस कंपनी ने कितना उधार लिया हुआ है, तो यह जानकारी आप उसके फंडामेंटल्स के अंतर्गत जान सकते हैं।
इसका मतलब यह है कि आप किसी भी ऑनलाइन ट्रेडिंग का इन्वेस्टमेंट एप्लीकेशन को ओपन करके उस कंपनी को सर्च करके उसके फंडामेंटल्स में जाकर यह जानकारी ढूंढ सकते हैं। यह जानकारी आपको Debt to equity पता चल जाएगी। यदि आप किसी कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो Debt to Equity को देखना किसी भी निवेशक के लिए पहला काम होता है, ताकि उसे यह संतुष्टि मिल सके कि उसका निवेश कभी नहीं डूबेगा।
क्या वास्तव में कोई कंपनी Debt free हो सकती है?
यदि शब्दावली को देखा जाए तो कोई भी कंपनी डेट फ्री हो जाए मुश्किल है, क्योंकि एक कंपनी को बड़े स्तर पर बढ़ोतरी प्राप्त करने के लिए कहीं ना कहीं से उधार लेना आवश्यक होता है। यह उधार उसके लायबिलिटीज भी हो सकती है। कंपनी के लायबिलिटीज को कंपनी का Debt ही माना जाता है।
Debt free company stocks (Best Debt free company stocks India)
निम्नलिखित कंपनियां डेट फ्री कंपनी के तौर पर समझी जा सकती है और इन कंपनियों में निवेश करना आपके लिए सर्वाधिक उत्तम होगा-
- TCS
- ROE(Return on equity) 29।5%
- DOE(Debt to equity) 0।07%
- Infosys
- ROE(Return on equity) 112%
- DOE(Debt to equity) 0।01%
- mindtree
- ROE(Return on equity) 33।76%
- DOE(Debt to equity) 0।10%
- Divi’s laboratories
- ROE(Return on equity) 28।16%
- DOE(Debt to equity) 0।00%
- Gland pharma
- ROE(Return on equity) 18।55%
- DOE(Debt to equity) 0।00%
- Lersen and toubro infotech
- ROE(Return on equity) 10।95%
- DOE(Debt to equity) 1।58%
- Hindustan uniliver
- ROE(Return on equity) 18।35%
- DOE(Debt to equity) 0।03%
- IRCTC
- ROE(Return on equity) 39।75%
- DOE(Debt to equity) 0।10%
- BHARAT ELECTRONICS
- ROE(Return on equity) 20।55%
- DOE(Debt to equity) 0।01%
- SBI life insurance
- ROE(Return on equity) 13।68%
- DOE(Debt to equity) NA
क्या Debt free company stocks में निवेश करना सही है?
Debt free company stocks में निवेश करना आप का चुनाव हो सकता है, लेकिन किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले अनेकों पहलुओं पर नजर डाली जाती है, और उसके पश्चात ही किसी भी कंपनी में निवेश किया जाता है।
चाहे कंपनी Debt Free हो या ना हो, इससे इतना अधिक फर्क नहीं पड़ता है। लेकिन निवेशक को एक संतुष्टि होती है कि उसका पैसा डूबने वाला नहीं है।
हालांकि इसकी गारंटी नहीं होती है, इसलिए Debt free company stocks में निवेश करना एक अच्छा चुनाव हो सकता है, लेकिन आपके निवेश की सफलता की गारंटी नहीं होता। आपके निवेश की सफलता की गारंटी आपका अनुभव ही होगा।
Conclusion
आज के लेख में हमने आपको Debt free company stocks के संबंध में सारी जानकारी उपलब्ध करवाई है, इसके अलावा Debt free company stocks के नाम भी हमने आपको बताए हैं जो आपके लिए जानना काफी आवश्यक है।
हम आशा करते हैं कि आज का हमारा यह लेख पढ़कर आप Debt free company stocks के बारे में काफी महत्वपूर्ण जानकारी हासिल कर चुके होंगे। यदि आप Debt free company stocks के बारे में कोई अन्य सवाल पूछना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर के पूछ सकते हैं। जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।